ठनका गिरने से दो मवेशी की मौत
शनिवार दोपहर प्रखंड क्षेत्र के रामपुर परिहट पंचायत के ढीबू टोला, रामपुर परिहट वार्ड-12 में अचानक तेज गर्जन के साथ हुए वज्रपात की चपेट में आने से बथान पर बंधी दो मवेशी की मौके पर मौत हो गई। वहीं मवेशी पालक महिला मूर्छित होकर गिर गई। ग्रामीणों ने बताया कि अचानक ठनका गिरने से ढीबू टोला निवासी अनिल मंडल की 40 वर्षीया पत्नी रेणु देवी बेसुध गिर पड़ी। ग्रामीणों और पड़ोसी के मदद से खटिया पर लादकर आनन-फानन में इलाज के लिए रूपौली रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया। रूपौली रेफरल अस्पताल में इलाज करवा रहे रेणु देवी के पति अनिल मंडल ने बताया कि पत्नी रेणु देवी के नाम से उत्कर्ष बैंक से कर्ज लेकर दोनों मवेशी को खरीदा था।
स्रोत-हिन्दुस्तान