जानकीनगर फीडर में 11हजार करंट से एक सरकारी मिस्त्री की मौत,बिजली आपूर्ति बाधित
पूर्णिया
जानकीनगर फीडर में 11हजार करंट से एक सरकारी मिस्त्री की मौत हो गयी जिससे आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी में भर्ती कराया। सरकारी मिस्त्री की करंट लगने की सूचना मिलते ही सहायक विधुत्त अभियंता विधुत्त आपूर्ति अवर प्रमंडल बनमनखी बिजेन्द्र कुमार ने अपने अधीनस्त अधिकारीयों एंव कर्मचारीयों को अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी पहुंचकर समुचित कराने का निर्देश दिया।
सीमांचल लाइव