
पूर्णिया
सदर पुलिस ने गुलाबबाग जीरोमाइल दमका चौक से एक इनोवा कार भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। सदर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बंगाल से विदेशी शराब की एक बड़ी खेप पूर्णिया पहुंच रहा है। इसी गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष जितेन्द्र राणा के नेतृत्व में दमका चौक पुलिस ने वाहन चैकिंग अभियान चला कर हरियाणा नम्बर की कार को रोका तो वे लोग भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस के आगे कुछ नही चल पाया। जांच के दौरान कार में शराब बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने चालक समैत दो लोगों गिरफ्तार कर लिया। पुलिस कार को जप्त कर थाना लाया, जहां कार में मौजूद नौ कार्टून बीयर, 10 कार्टून बंगाल निर्मित विदेशी शराब निकाली गयी। बरामद शराब 187 लीटर है। थानाध्यक्ष जितेन्द्र राणा ने बताया कि गिरफ्तार दोनो युवक से पूछ पुछ ताछ चल रही है। दोनो युवक अररिया का रहने वाला है।
सीमांचल लाइव