किशनगंज सांसद ने सुनी लोगों की समस्या
पूर्णिया
बायसी अनुमंडल मुख्यालय के मीनापुर पंचायत के मीनापुर गांव में जिला किसान प्रकोष्ट अध्यक्ष मो. आरिफ आलम के निज निवास पर मंगलवार को किशनगंज सासंद डॉक्टर मो. जावेद आजाद ने सभा को संबोधित किया। सभा की अध्यक्षता जिला किसान प्रकोष्ट अध्यक्ष ने की। सभा में जिलाध्यक्ष इंन्दु सिन्हा, जिला किसान प्रकोष्ट अध्यक्ष मो. आरिफ आलम, जिला सचिव मो. मोजिब, जिला महासचिव अख्तर रजा, शकलुर्रहमान, जिला कॉडिनेटर बंटी पोदार आदि ने बुके देकर स्वागत किया। सभा को संबोधित करते हुए सासंद ने कहा कि आप लोग अपनी समस्या बताएं। उस पर अमल के लिए मुझे एक कागज में लिख कर दें। ताकि समस्याएं दूर की जा सके।
सीमांचल लाइव