एक सप्ताह में कार्य आरंभ नहीं होने पर होगी कार्रवाई
अमौर विधानसभा के क्षेत्र के रुके हुए सभी पुल-पुलिया एवं सड़कों के निर्माण कार्य को एक सप्ताह में यदि सम्बंधित संवेदक आरंभ नहीं करते है तो उनपर विभागीय कार्रवाई होना तय है। उक्त बातें ग्रामीण कार्य विभाग बायसी प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता मुरलीधर शर्मा ने क्षेत्र में निर्माणाधीन सड़क व पुल-पुलियों के निरीक्षण के दौरा कहीं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जिस प्रकार से पुल-पुलियों व सड़को के निर्माण कार्य में संवेदक लापरवाही कर रहे है उसे किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हाल ही में क्षेत्र के ग्यारह निर्माणधीन पथों के निर्माण का जांचोपरांत संवेदक द्वारा कोताही बरतने के कारण उन्हें कार्य से वंचित कर दिया गया है। उन्होंने क्षेत्र के सभी संवेदकों को स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर समायावधि में कार्य पूर्ण नहीं किया जाता है तो दंडात्मक कार्रवाई कर राशि की वसूली भी की जाएगी। उन्होंने क्षेत्र में कई माह से सड़कों व पुल पुलियों के निर्माण कार्य पर खेद प्रकट करते हुए कहा कि सड़के व पुल-पुलिया विकास के प्रमुख आधारों में से एक है। जिसके बिना विकास को गति मिलना संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अभी जिन जिन संवेदकों द्वारा कार्य बिल्कुल रोक दिया गया है वे यदि एक सप्ताह में निर्माण कार्य शुरू नहीं करते है तो उनके एकरारनामा को विखंडित किया जाएगा और दंडात्मक वसूली कर उसे हमेंशा के लिए काली सूची में डाल दिया जाएगा। जिसके बाद वह संवेदक आजीवन कभी भी कही भी टेंडर प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकेगा। निरीक्षण में साथ साथ चल रहे बैसा के विभागीय कनीय अभियंता अनिल कुमार ने बताया कि कार्यपालक अभियंता ने अमौर के टी 01 से तालबाड़ी पीएमजीएसवाइ सहित बैसा के नहराकोल से कटहलबाड़ी एमएमजीएसवाई, बांसबाड़ी पीडब्ल्यूडी सड़क से मीरपुर हाट, चरकपारा से पियाजी एमएमजीएसवाई, महनारो ईदगाह से गगरिया मध्य विद्यालय तक एमएमजीएसवाई, जलील चौक से धर्मबाड़ी सड़क, बैसा पीडब्ल्यूडी पथ से नंदनिया कब्रिस्तान एमएमजीएसवाई सड़को का निरीक्षण किया गया। जिसका निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद उसके रख रखाव के लिए पांच वर्ष की अवधि है। निरीक्षण के क्रम में कटहलबाड़ी गांव पहुंचने पर क्षेत्रीय जिला परिषद सदस्य असरारुल हक द्वारा कार्यपालक अभियंता से बैसा प्रखंड अन्तर्गत नंदनियां कब्रिस्तान पुल निर्माण सहित विभिन्न स्थलों पर मुख्यमंत्री सेतू पुल निर्माण एवं शीशाबाड़ी, डकैता, खुशहालपुर बरडीहा पक्की सड़क निर्माण के बारे में जानकारी ली। इस पर कार्यपालक अभियंता ने बताया कि क्षेत्र में बची हुई सड़कों का टेन्डर निकाल कर जल्द निर्माण कार्य शुरू होगा। वहीं पुल निर्माण के बारे में उन्होंने कहा कि विभाग को रिपोर्ट भेजा गया है और टेन्डर होते ही निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा।