उचित मुवाबजा नही मिलने को लेकर लोगों ने लिखित आवेदन सौंपा
पूर्णिया
पूर्णिया पूर्व प्रखंड व नगर निगम क्षेत्र के मौजा बेलौरी वार्ड संख्या 43, 44 के भूस्वामी को उचित मुवाबजा नही मिलने को लेकर लोगों ने जिला पदाधिकारी, प्रमंडलीय आयुक्त, जिला भूअर्जन पदाधिकारी को सुधार हेतु लिखित आवेदन सौंपा है। वहीं आवेदन के माध्यम से कहा गया है कि सितम्बर 2019 में सभी भूधारी को मुवाबजा लेने हेतु सूचना दिया गया है। भूधारियों ने आरोप लगाया है कि हमलोगों का भूमि व मकान का मुवाबजा राशि वास्तविक मूल्य से कम दिया जा रहा है, एवं भूमि के प्रकार एवं किस्म को भी सही तरह से वर्णित नही किया गया है।जिससे सभी भूधारी बेघर होने के कगार पर हैं। वहीं भूधारियों ने वरीय पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर सही मूल्यांकन करवाने का गुहार लगाया है।
सीमांचल लाइव