अपहरण की सूचना मिलते ही एसपी पहुंचे दियरा टोला झलाड़ी
पूर्णिया
फिरौती को लेकर रूपौली में हुए अपहरण का जानकारी पाकर पूर्णिया एसपी विशाल शर्मा झालाड़ी गांव के दियरा टोला पहुंचे। उन्होंने अपहृत बच्चे गौरव कुमार के घर पहुंच कर परिजनों से घटना की विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। बच्चे के पिता सिकंदर मंडल से भी काफी देर तक बातें की। पड़ोसियों से घटना के संबंध में जानकारी हासिल की। वहां से निकल कर नवनिर्मित काली मंदिर के पास छानबीन करते हुए अपहरण से जुड़े मुद्दों पर बारीकी से जांच करने लगे।
सीमांचल लाइव