बोलेरो पेड़ से टकराई एक की मौत, चार घायल
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सतडोभ झिटकिया पुल के समीप मंगलवार रात्रि बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित हो जाने के कारण गाड़ी पेड़ से टकरा गयी। जिससे एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी तथा चार युवक बुरी तरह घायल हो गए। घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि श्रीनगर कॉपरेटिव गाव निवासी राहुल कुमार (20) वर्ष पिता सुजीत मेहता अपने भाई एवं दोस्तों के साथ बोलोरो गाड़ी से मेला देखने कटिहार जा रहे थे। गाड़ी काफी तेज गति में थी। कटिहार पूर्णिया मुख्य मार्ग पर सतडोभ झिटकिया पुल के समीप सड़क पर बने गढ्डे के पास आने के बाद अचानक ड्राइवर अपना नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सड़क किनारे गढ्डे में पेड़ से जा टकरा गयी। जिसमें आगे की सीट पर बैठे युवक राहुल कुमार गाड़ी में दब गया जिससे घटना स्थल पर हीं उसकी मौत हो गयी। टक्कर इतना जबरदस्त था कि आवाज सुनकर आस पास के लोग दौड़ पड़े। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी मुफस्सिल थानाध्यक्ष को दिया। मुफस्सिल थानाध्यक्ष मदन कुमार, एसआई मो. इस्लाम दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। जिसमें की पाच घायलों में दो युवक सावन कुमार व मोनम कुमार की स्थिति गम्भीर देखते हुए रेफर कर उनका इलाज प्राइवेट अस्पताल में कराया जा रहा है। वहीं रंजीत कुमार का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। काफी मसक्कत के बाद मुफस्सिल प्रसाशन ने जेसीबी के सहारे वाहन को गढ्डे से निकला। वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बोलोरो पूर्णिया से कटिहार की ओर जा रही थी।
स्रोत-दैनिक जागरण