देर रात थोक दवा व्यवसायी के मुलाजिम से दो लाख की लूट
पूर्णिया
बाइक सवार अपराधियों ने शनिवार की देर रात थोक दवा विक्रेता के कर्मचारी से दो लाख नकद, चार लाख का चेक सहित अन्य सामान लूट लिया। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्णिया-सहरसा हाईवे पर चकला पंचायत में सुखिया पुल के पास यह वारदात हुई। तकादा कर कार से पूर्णिया जा रहे दवा विक्रेता के कर्मचारी को तीन बाइक पर सवार हेलमेट पहने छह अपराधियों ने जबरन रोका। बंदूक सटाकर उनके पास रखी नकदी, चेक व अन्य सामान लूटने के बाद धमकी दी कि पूर्णिया से पहले गाड़ी रोकी तो गोली मार देंगे। अपराधियों के चंगुल से छूटकर भाग रहे कर्मचारी की गाड़ी 40 आरडी नहर के पास खराब होकर रुक गई। वहीं से उसने दुकान मालिक को घटना की सूचना दी। लाइन बाजार में व्यवसाय करने वाले दुकान मालिक ने पुलिस को भी खबर कर दी है।
सीमांचल लाइव