जिले के बॉडी बिल्डर्स ने राज्य प्रतियोगिता में लिया तीसरा स्थान
सुबे के गया जिले में न्यू बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसियेशन बिहार पटना में आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर बिहार बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशीप में पूर्णिया निवासी हर्ष कुमार ने तीसरा स्थान हासिल कर जिले का नाम रौशन किया है। शहर के ततमा टोली के निवासी हर्ष भरच्युअल जीम रजनी चौक में नियमित रूप से अपना प्रशिक्षण कर बिहार में 65 किलो भार वर्ग में मिस्टर बिहार में तृतीय स्थान का खिताब हासिल किया है। जिले के एक मात्र बॉडी बिल्डर हैं जिन्होंने गया में मिस्टर बिहार प्रतियोगिता में अपने अथक प्रयास से जलवा बिखेरा है। इसके इस उपलब्धि पर जिले के लोगों ने हर्ष जताते हुए इसे बधाई दी है और कहा कि बॉडी बिल्डर्स के क्षेत्र में यह उपलब्धि सराहनीय है।
स्रोत-हिन्दुस्तान