Home पूर्णिया छह दिनों से बच्ची के परेशान है मां, हो गयी बीमार

छह दिनों से बच्ची के परेशान है मां, हो गयी बीमार

0 second read
Comments Off on छह दिनों से बच्ची के परेशान है मां, हो गयी बीमार
0
285

छह दिनों से बच्ची के परेशान है मां, हो गयी बीमार

ब्रजेश नगर की रहने वाली सीमा देवी छह दिनों से अपनी एक साल की बेटी से मिलने के लिए परेशान है। वो रह रह तड़प उठती है कि उसकी बेटी दूध की पीती है। पता नहीं कैसे रह रही होगी। अफसोस की बात तो ये है कि उसकी बेटी को लेकन उसका पति ही भाग गया है। जो नेपाल धरान का रहने वाला है।

सीमा देवी के पिता काशी मल्लिक और उसकी मां चनवां देवी कहती हैं कि दो पहले उनकी बेटी की शादी धरान में कविता चौक के रहने वाले चंदन मल्लिक से हुई थी। अब उसकी एक साल की बेटी एक्सरा भी है। 16 तारीख को पति पत्नि में कुछ कहा सुनी हो गया। बस चंदन मल्लिक बैग उठा कर चला गया। कुछ देर के बाद वो वापस आ गया। बच्चे को गोद में लेकर खेलाने लगा। इसी बीच सीमा ने समझ लिया कि पति का गुस्सा उतर गया है। ये सोच कर वो काम में लग गई। इसी बीच चंदन मल्लिक बच्चा लेकर गायब हो गया। 16 तारीख से आज तक पूरा परिवार बच्चे से मिलने के लिए परेशान है। सीमा देवी का हालत ये है कि वो रह रह कर बेहोश जाती है। खाना पीना छोड़ दिया है। अभी एक दिन पहले ही उसे सदर अस्पताल में चार बोतल पानी चढ़ाया गया है। सीमा के पिता काशी मल्लिक ने बताया कि लड़के के परिवार से छह दिनों से हाथ जोड़ कर विनती कर रहे हैं। लेकिन वो धरान जाने के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं। बस यही कहते हैं कि हम बच्ची को ला देंगे। काशी मल्लिक कहते हैं कि अगर सोमवार तक अगर उसके घर वालों ने बच्ची को नहीं लाया है तो जिले के सभी अधिकारियों के आवेदन देंगे। सीमा देवी कहती हैं कि हमको मेरा पति और बच्चा दोनों चाहिए। लेकिन पहले बच्ची चाहिए।

स्रोत-हिन्दुस्तान

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In पूर्णिया
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…