कटिहार जोगवनी रेल खंड के रानीपतरा के समीप रेलवे ट्रेक पर कटा हाथ मिलने से सनसनी फैल गयी है।
खबर आग की तरह इलाके में फैल गयी देखते ही देखते सैकडों की संख्या में भीड़ जमा हो गई। कुछ ही देर में ही पता चला कि चांदी कठुआ गांव के एक युवक का हाथ कट गया है। जिसके बाद लोग यह समझ गया कि यह हाथ उसी युवक का है। चांदी कठवा निवासी 30 वर्षीय बरूण यादव बताया गया।
सीमांचल लाइव