Home खास खबर योगीराज में ठनका से युवक की मौत

योगीराज में ठनका से युवक की मौत

0 second read
Comments Off on योगीराज में ठनका से युवक की मौत
0
258

योगीराज में ठनका से युवक की मौत

थानाक्षेत्र के योगीराज में गुरुवार को ठनका की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग जख्मी हो गये। मृतक पुरैनी वार्ड नौ निवासी विको सहनी के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल लोगों को इलाज के लिए पुरैनी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है।

बताया गया कि पुरैनी निवासी विको सहनी(32) आईस्क्रीम बेचने योगीराज गया था। तेज बारिश शुरू होने पर वह योगीराज मध्य विद्यालय के निकट शिवमंदिर में रुक गया। ग्रामीणों ने बताया की बारिश के दौरान तेज आवाज के साथ बिजली कड़की। इसी दौरान ठनका मंदिर के गुबंद से होते हुए नीचे गिरा। ठनका की चपेट में आने से आइसक्रीम विक्रेता विकास उर्फ विको की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि मंदिर के बरामदे पर योगीराज निवासी शैलेन्द्र मेहता, झब्बो मेहता और महेश्वर मेहता भी जख्मी हो गये।

मृतक युवक अपने पीछे दो पुत्री और एक पुत्र को छोड़ गये। वे अपना जीवन बसर आईस्क्रीम बेचकर ही करता था। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। सभी घायलों का इलाज पुरैनी पीएचसी में चल रहा है। पीएचसी प्रभारी ने बताया कि सभी घायलों की हालत स्थिर है।

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुबोध यादव के निर्देश पर एसआई रमेश कुमार रजक और अंचल कर्मचारी चन्द्रकांत यादव ने घटना का जायजा लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। ग्वालपाड़ा से निप्र के अनुसार ठनका की चपेट में आने से प्रखंड के सरौनी कला वार्ड 11 में एक बैल की मौत हो गयी। बैल ग्रामीण राजो ऋषिदेव का बताया गया।

स्रोत-हिन्दुस्तान

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…