
कोविड19 की संक्रमण की बढ़ती संख्या को देखते हुए पहले जिला पदाधिकारी मधेपुरा पांच रोज के लिए लॉक डाउन लगाया वहीं राज्यपाल बिहार सरकार पूरे राज्य में संक्रमण को रोकने के लिए बिहार सचिवालय से मिली सूचना अनुसार बिहार राज्य पूरे जिले में 16/7/2020से31/7/2020 तक लॉक डाउन का फिर से आगाज कर दिया है वहीं पूरे राज्य में कार्यरत रहेंगे।। फिर भी घैलाढ़ प्रखंड के बरदहा पंचायत के वार्ड नंबर 2 हरिया में लगने वाला ग्रामीण हटिया में जनता बिना मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करते हुए हटीया में जनता नजर आई! अभी करोना जैसे संक्रमित महामारी से पूरा हिंदुस्तान में तबाही मचा हुआ है फिर भी जनता घर से बिना मास्क का ही रोड या भीड़ वाली जगहों पर दिखाई दे रहे हैं!
संवाददाता विकास कुमार