Home मधेपुरा मठाही में गंदे नाले का विरोध करने पर वार्ड सदस्य के पुत्र ने कुदाल से किया हमला ।

मठाही में गंदे नाले का विरोध करने पर वार्ड सदस्य के पुत्र ने कुदाल से किया हमला ।

0 second read
Comments Off on मठाही में गंदे नाले का विरोध करने पर वार्ड सदस्य के पुत्र ने कुदाल से किया हमला ।
0
291

 

मधेपुरा: बिहार सरकार की सुशसान बाबू शहरों की तरह गांव के विकास हेतु तत्पर है वहीं दूसरी ओर जनप्रतिनिधियों के मनमानी के कारण सरकार द्वारा लाई गई योजनाएं जमीन पर नहीं उतर पा रही है यदि कुछ कदर जमीन पर उतर भी गई तो वह भी आधे अधूरे ही हो पाती है जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है मधेपुरा जिले के मठाही पुलिस शिविर क्षेत्र के मठाही रेलवे स्टेशन के समीप वार्ड नं 1 में नाली के पानी का बहाव की समुचित व्यवस्था न होने से काफी दिनो से गंदे पानी के कारण मच रही कीचड़ के कारण लोगों को निकलने में भी परेशानी का सामना पड़ रहा है। घरों के आगें नाली के गंदे पानी की बदबू से संक्रामक रोग फैलने का लोगों में डर बना हुआ है। घरों के आगे भरी रहने वाली गंदगी से निजात दिलाने के लिए स्थानीय लोगो ने कई बार इसकी जानकारी वार्ड सदस्य से नालियां की सफाई एवं बहाव की समुचित व्यवस्था के लिए मांग कर चुके हैं, लेकिन इनकी मनमानी के चलते अभी तक नाली की सफाई नहीं कराया जा सका न ही बहाव की व्यवस्था। नालियों पर अतिक्रमण से पानी की निकासी नहीं होने से गंदा पानी सड़क पर भर रहा है। जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण स्थानीय लोगों को गंदगी और कीचड़ से होकर निकलना पड़ रहा है। आपको बता दें कि मंगलवार को मठाही स्टेशन के समीप स्थानीय निवासी निलेश साह के घर के सामने गंदे नाली का पानी जमा होने को लेकर निलेश साह की पत्नी रीता देवी एवं पुत्र गोल्डेन कुमार ने जब इसका विरोध किया तो शिक्षक अमित पासवान की पत्नी रेखा देवी वार्ड नं 1 की वार्ड सदस्य एवं पुत्र मिलन कुमार दोनो मिल कर विरोध कर रहे गोल्डेन कुमार पर कुदाल से हमला कर दिया जिसमे बेटा को बचाने गई रीता देवी के हाथ पर कुदाल लगने से जख्मी हो गया और पुत्र को भी चोटें आई । दोनो माँ और बेटा सदर अस्पताल में इलाजरत है । हमला करने वाला लड़का मिलन नशेबाज है, माँ वार्ड नं 1 की वार्ड सदस्य है एवं पिता शिक्षक हैं। जनप्रतिनिधि होने के नाते कार्य करने की बजाए कार्य में लापरवाही बरती जाती है जब ग्रामीणों द्वारा आवाज उठाया जाता है तो उल्टे ग्रामीणों पर ही हमला बोल दिया जाता है।एक जनप्रतिनिधि एवं शिक्षक के बेटा के द्वारा घटना को अंजाम देना काफी लाजमी है । उक्त घटना के बारे में पीड़िता ने मधेपुरा सदर थाना में आवेदन देकर उचित कार्यवाई की मांग की ।

Load More Related Articles
Load More By nisha Kumari
Load More In मधेपुरा
Comments are closed.

Check Also

बढ़ सकती है राहुल गांधी की मुश्किलें, 12 अप्रैल को पटना कोर्ट में होना है हाजिर

साल की सजा पाने और संसद की सदस्यता गंवाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें और…