सुंदरपट्टी के पास ट्रेन से कटकर वृद्ध की मौत
मधेपुरा- मुरलीगंज के बीच सुंदरपट्टी गांव के पास शनिवार की सुबह ट्रेन से कटकर एक अज्ञात वृद्ध की मौत हो गई। भर्राही ओपी पुलिस और आरपीएफ ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वृद्ध वक्षिप्ति था।
सुबह वह रेलवे पटरी पर शौच करने गया। शौच के बाद रेल पटरी क्रॉस करने के दौरान वृद्ध मधेपुरा से मुरलीगंज जाने वाली ट्रेन की चपेट में आ गया। घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। कुहासा अधिक होने के कारण वृद्ध को ट्रेन का पता नहीं चल सका। घटना पुल नंबर 110 और पोल नंबर 12/6 के पास घटी। मधेपुरा रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ संतोष कुमार ने घटना की पुष्टि की।
Source-HINDUSTAN