सुखासन में दिव्या ने दी रानी को पटखनी
प्रखंड क्षेत्र के सुखासन गांव में परवाने नदी तट पर आयोजित चार दिवसीय विवाह पंचमी मेले के पहले दिन रोमांचक कुश्ती का अखाड़ा सजा। अखाड़े में आयोजित दंगल में बिहार, उत्तर प्रदेश सहित नेपाल के महिला और पुरुष पहलवानों ने अपनी बाजी आजमायी। अखाड़े में दरभंगा के छोटा खत्री और राजस्थान के छोटा हाथी का मुकाबला रोमांचक रहा।
वहीं अक्षय (बक्सर) ने काली घटा (दिल्ली ) को, दिल्ली के अरविंद ने कानपुर के मंगला को, मध्यप्रदेश के काला चिता ने हरिकेश (लखनऊ) को पटखनी दी। महिला पहलवानों में गया की दिव्या ने दिल्ली की रानी को पटखनी दी। नेपाल के जुगनू थापा ने मध्यप्रदेश के भीम पहलवान को हराया। कुश्ती देखने के लिए मेला स्थल पर आस-पास सहित दूरदराज गांव के भारी संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। कुश्ती दंगल में दर्शकों ने खूब तालियां बजायी।
मेला को सफल बनाने में मुखिया किशोर कुमार मुन्ना, शिवचंद्र चौधरी ,सियाराम यादव, ओम प्रकाश चौधरी, मो. सगीर खांं, कुमार नेहरू, रुदल यादव, अशोक चौधरी, विष्णु देव चौधरी, संजीव कुमार, शंकर मेहता, मनी कुमार मेहता, संजय मेहता, मणिकांत यादव सहित अन्य युवकों ने अपनी अहम भूमिका निभायी।
Source – Hindustan