सांस्कृतिक कार्यक्रम से दूर होता है तनाव
सांस्कृतिक कार्यक्रम मानव जीवन का अभिन्न हिस्सा होता है। इससे मानव को तनाव से मुक्ति मिलती है। उक्त बातें लघु जल संसाधन व विधि मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने कही। वे चौसा प्रखंड क्षेत्र के घोषई में आयोजित दो दिवसीय मैया जागरण कार्यक्रम का शुभारंभ करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने ने कहा कि जल्द ही घोषई छठ पोखर का सौंदर्यीकरण और भगवती स्थान स्थित कुंआ का जीर्णोद्धार सरकारी मदद से करवाया जायेगा। मुखिया सुनील यादव ने कहा कि घोषई की धरती और यहां के युवाओं का साहित्य व सांस्कृतिक गतिविधियों से गहरा लगाव रहा है। उपप्रमुख शशि कुमार दास, सरपंच दिनेश शर्मा, शिक्षक महेंद्र शर्मा, डॉ. विजय दास ने भी संबोधित किया गया। मौके पर डॉ. अजय खुशबू, गोपाल दास, दिलीप मंडल, अरविंद शर्मा, अभिषेक कुमार, राहुल कुमार, पंपी कुमार, विकास, नीतीश, कुमार, स्वर्ण किरण आदि मौजूद रहे।