दिव्यांग प्रकोष्ट की राष्ट्रीय जनता दल गठन और विस्तार किया गया ।
4 अक्टूबर 2020 दिन रविवार सिंघेश्वर प्रखंड एवं गम्हरिया प्रखंड में बैठक किया गया जहाँ कमिटी का विस्तार किया गया ।
बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन के विस्तार व संगठन मजबूती और आगे की रणनिति तय करने को लेकर हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते दिव्यांग प्रकोष्ट के जिला अध्यक्ष राजदीप यादव ने कहा कि : सामाजिक कुरीतियों और समाज के जयचंदो से लड़ना और सत्य एवं अहिंसा की स्थापना करने की जागृति जीवन सबसे कठिन और नई आयामों को जानने और सीखने से भरा होता है । हम युवा राष्ट्र के प्रहरी होते है देश मे हो रहे हर गतिविधियों को समझना और दशा-दिशा को व्याख्या करना और विश्व पटल पर अपने देश और छेत्र को उभारना और गौरवान्वित करना ही मुख्य उद्देश्य होना चहिये ।
मौके पर मुख्य रूप से मौजूद रहे जिन्होंने नवनियुक्त छात्र प्रतिनिधियो का मार्गदर्शन किया ।
राजद के इस बैठक में मधेपुरा नगर विस्तार करते हुए मधेपुरा नगर अध्यक्ष राजदीप यादव ने बताया कि हम राजद के कार्यकर्ता एक साथ अपनें समाज के दबे,कुचले और पिछड़ तबके के अधिकारों के रक्षा हेतु एक साथ खड़े रहेंगे और हर सम्भव मदद हर वो नागरिको तक पहुँचाया जाएगा ।
बैठक में जिला अध्यक्ष राजदीप यादव ने विभिन्न कार्यकर्ताओं का नाम लेकर उन्हें प्रमाणपत्र प्रदान कर उन्हें विभिन्न पदों पर सुशोभित किया ।
चयन किये गए कार्यकर्ता
मौके पर उपस्थित थे एवं अन्य साथी मौजूद थे