मधेपुरा से विकास कुमार की रिपोर्ट
जिला राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय मधेपुरा में जिलाध्यक्ष जयकांत यादव जी के अध्यक्षता में 25वे स्थापना दिवस को सिल्वर जुबली के रूप में बड़े धूम-धाम से मनाया गया। कार्यालय को दुल्हन की तरह सजा कर डिजिटल प्रोजेक्टर के सामने बड़ी संख्या में राजद के कार्यकर्ता बैठकर सुबह से वर्चुअल माध्यम से सभी नेता को सुनते रहे। जिलाध्यक्ष श्री जयकांत यादव जी ने कहा राष्ट्रीय जनता दल एक विचारधारा का नाम है जो गरीब-गुरवो,दलित पिछड़ो,छात्र-नौजवानों को न्याय दिलाने के लिए आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी ने 1997में पार्टी का गठन किए।तब से आज तक देश मे समाजिक न्याय की लड़ाई मजबूती से लड़ते आए हैं और आज उसी लड़ाई को नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव जी सड़क से सदन तक जनता की लड़ाई को लड़ रहे हैं। श्री जयकान्त यादव ने कहा यह सरकार अब ज्यादे दिनों तक नही चलेगी जिसका रूझान आना सुरु हो गया है।कार्यक्रम के दौरान स्व0 रामविलास पासवान जी के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर राजद के सभी कार्यकर्ताओं ने श्रद्धाजंलि अर्पित किया।
इस कार्यक्रम में:- मो0नजीर उद्दीन नूरी(प्रधान महासचिव), अरविंद कुमार, प्रकाश कुमार पिंटू (अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ), सदानंद यादव( अध्यक्ष अधिवक्ता प्रकोष्ठ), गोसाई ठाकुर (अध्यक्ष अति पिछड़ा प्रकोष्ठ),कमल दास (मीडिया प्रभारी), परमेश्वरी प्र0यादव ,डॉ उपेंद्र मलिक(सफाई प्रकोष्ठ),बलराम साह, डॉ देव प्रकाश(जिला प्रवक्ता),डॉ राजेश रतन मुन्ना, ललन कुमार यादव(अध्यक्ष सहकारिता प्रकोष्ठ),डॉ सुरेश कुमार(अध्यक्ष विश्वविद्यालय प्रकोष्ठ),अरुण कुमार( अध्यक्ष खेल प्रकोष्ठ), विकास अकेला (जिला उपाध्यक्ष खेल प्रकोष्ठ),वेदानंद शर्मा(दस्तकार प्रकोष्ठ),,डॉ हिमांशु कुमार,(अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ),नवीन कुमार(सचिव),संत कुमार यादव(पूर्व नगर अध्यक्ष),शैलेंद्र कुमार यादव,बिट्टू यादव (जिला प्रधान महासचिव छात्र) आलोक कुमार मुन्ना (पूर्व मुखिया),जगदेव राम,अंशुमान, चंद्रवंश यादव(आपदा प्रकोष्ठ),डॉ विजय कुमार(कोषाध्यक्ष),विष्णुदेव यादव,ईसा असलम छात्र राजद विश्वविद्यालय अध्यक्ष, प्रवीण यादव,विश्वविद्यालय प्रधानमहासचिव,विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष बसंत कुमार,लक्ष्मण कुमार छात्र राजद, अमरेश कुमार,महासचिव छात्र राजद,आर नवनीत कुमार(छात्र जिला अध्यक्ष)आर्यन सर्राफ जिला उपाध्यक्ष, मिथलेश कुमार,संजय यादव (उपमुखिया सहूगढ़01)सहित सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल हुए।