आपको बता दें कि मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगापुर पंचायत का है जहाँ एक अज्ञात शव मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी है। प्राप्त जानकारी अनुसार सुबह के करीब छः से सात बजे के बीच शौच के लिए निकले स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा गंगापुर स्थित महानंद उच्च विद्यालय से सटे एक बांस बगान में एक करीब पैतीस वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव देखा गया।
जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
बांस बगान में शव को देखने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अपने दल बल के साथ पहुंच शव को अपना कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लेकिन शव का पहचान नहीं हो पाया। शव के पास से एक लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस मिला है जो किशनगंज जिले का है।
जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया साथ ही आसपास के सभी जिले के थाना को इसकी सूचना दी गई है।
पुलिस के द्वारा लगातार अनुसंधान जारी अब देखना बेहद जरूरी है कि इसको पुलिस कब तक मामले तक पहुंच पाती है।