सड़क जाम की समस्या से परेशान हो रहे लोग
शहरवासियों को जाम की समस्या से निजात नहीं मिल पा रहा है। शहर के मेन रोड मेें जाम से हर दिन लोग परेशान हो रहे हैं। सोमवार की दोपहर मेन रोड में लगी भीषण जाम के कारण लोगों को घंटों परेशान होना पड़ा। पुरानी कचहरी से थाना चौक के बीच बाजार की मुख्य सड़क पर लगभग एक घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। सड़क किनारे चारपहिया वाहनों और बाइक खड़ी किए जाने के साथ-साथ फुटपाथी दुकानों के कारण जाम की समस्या हर दिन गंभीर होती जा रही है।
प्रशासनिक उदासीनता के कारण रोड किनारे अतिक्रमणकारियों का बोलबाला है। गंभीर बातें तो यह है कि सड़क किनारे बने मार्के ट कॉम्प्लेक्स के सामने सड़क किनारे पार्किंग से स्थिति और भी बदतर होती जा रही है। शहर में मेन रोड किनारे सरकार के बिल्डिंग बायलॉज की धज्जियां उड़ाकर बनाये गये दुकानों के साथ स्थायी दुकानदार द्वारा सड़क किनारे सामान जमा किए जाने से जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है।
मेन रोड पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक के बावजूद इसका पालन नहीं हो पा रहा है। भारी वाहन बेरोकटोक मेन रोड से गुजर रहे हैं।शहर के पूर्णिया गोला तिराहा, कर्पूरी चौक, पुरानी कचहरी रोड, सुभाष चौक के पास जाम से हरदिन लोग परेशान होते हैं। नगर परिषद के ईओ प्रवीण कुमार ने कहा कि रोड किनारे से अतिक्रमण हटाया जाएगा।
Source-HINDUSTAN