Home मधेपुरा महंगाई बेरोजगारी को लेकर मधेपुरा में राजद का प्रदर्शन:- जयकांत यादव

महंगाई बेरोजगारी को लेकर मधेपुरा में राजद का प्रदर्शन:- जयकांत यादव

2 second read
Comments Off on महंगाई बेरोजगारी को लेकर मधेपुरा में राजद का प्रदर्शन:- जयकांत यादव
0
309

 

मधेपुरा से विकास कुमार की खास रिपोर्ट

मधेपुरा:- राजद द्वारा आहूत राज्यव्यापी प्रदर्शन के तहत सोमवार को जिला मुख्यालय में कर्पूरी चौक से कॉलेज चौक तक साइकिल, बैलगाड़ी व गैस सिलेंडर के साथ हजारों की संख्या में पेट्रोल-डीजल, रसोईगैस के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि एवं कमरतोड़ मंहगाई के खिलाफ रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। राजद के जिलाध्यक्ष जयकांत यादव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता शामिल हुए। मौके पर मधेपुरा विधायक सह पूर्व मंत्री प्रोफ़ेसर चंद्रशेखर ने कहा कि देश के हालात बद से बदतर होती जा रही है। कमरतोड़ मंहगाई से आम लोग त्राहिमाम है। मंहगाई के कारण आम लोगों का जीना दूभर हो गया है। उन्होंने कहा कि देश को बचाना है तो अब आम लोगों को भी सड़क पर उतरना होगा। उन्होंने कहा कि एक तो कोरोना ने आमलोगों के जीवन को बर्बाद कर दिया है वहीं केंद्र व राज्य सरकार ने मूल्यवृद्धि करके पूरे देश के जनता को बर्बाद कर दिया है। स्थिति यह है कि आमलोग घूट-घूट कर जीने को विवश है।
सिंघेश्वर विधायक सह सून्यकाल सभापति चंद्रहास चौपाल ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद सभी के दामों में दो से तीन गुणा वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि आसमान छूती महंगाई ने गरीब जनता की कमर तोड़कर रख दी है और जब हम लोग विरोध कर रहे हैं तो सत्ता पक्ष के लोग कह रहे हैं कि यह लोग नौटंकी कर रहा है!
मौके पर श्याम सुन्दर यादव , कृष्णा कुमार यादव , प्रधान महासचिव नजोरुद्दीन नूरी , डॉक्टर राजेश रतन “मुन्ना” , चंद्रवंश यादव, मुकेश कुमार , डॉक्टर विजय , डॉक्टर सुरेश ,अंशुमान , रामकृष्ण यादव कपेश्वर निषाद , भरत भूषण मुन्ना, बलभद्र मेहता , बलराम साह , उमेश कुमार,पंकज यादव अनिता कुमारी, विनीता भारती, गोसाई ठाकुर, रिंकी देवी लुकमान, ललन कुमार, मो आलम , अरुण कुमार, मो मुसफिक , राजद खेल प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष विकास अकेला , संदीप कुमार, नवनीत कुमार, मुकेश सरदार , संजीव कुमार , शेलेंद्र कुमार , योगेंद्र राम , पवन ठाकुर, मदन झा , नित्यानंद यादव, अर्जुन यादव , गोपाल यादव, योगेंद्र राम अरुण कुमार, अजय यादव, विकास मंडल, अरविंद यादव , वेदानन्द शर्मा , देवनंदन यादव, अनंदी मंडल, गजेंद्र राम , कारी मुसलीम, संजय यादव, गौरी शंकर यादव एवं भरपूर संख्या राजद के कार्यकर्ताओं मौजूद थे!

Load More Related Articles
Load More By nisha Kumari
Load More In मधेपुरा
Comments are closed.

Check Also

बढ़ सकती है राहुल गांधी की मुश्किलें, 12 अप्रैल को पटना कोर्ट में होना है हाजिर

साल की सजा पाने और संसद की सदस्यता गंवाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें और…