खतरनाक घाटों को चिह्नित कर दें रिपोर्ट
उदाकिशुनगंज अनुमंडल कार्यालय में मंगलवार को एसडीएम एसजेड हसन ने छठ पूजा को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। एसडीएम ने छठ पूजा को लेकर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन की सजगता और आमलोगों के सहयोग से सभी त्योहार शांति व सौहार्दपूर्ण संपन्न हुआ।
आगे लोक आस्था का महापर्व छठ भी शांतिपूर्ण संपन्न कराया जाए। इसमें लोगों का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पर्व को लेकर चौकस रहने की जरूरत है। विशेष कर घाटों की निगरानी जरूरी है। अधिकारियों से कहा गया कि पर्व वाले स्थलों नदी, नहर, पोखरों की जांच कर लें। पानी की गहराई मापने का भी निर्देश दिया। अधिकारियों से कहा गया कि खतरनाक घाटों की सूची तैयार कर समर्पित करें।
सभी घाटों पर बांस की बैरिकेटिंग लगाने का निर्देश भी दिया गया। खतरनाक घाटों पर बैनर लगाने को कहा गया। एसडीएम ने कहा कि घाटों पर दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति किया जाएगा। नदी तटों और खतरनाक घाटों पर एसडीआरएफ और गोताखोरों को तैनात किया जाएगा। इन स्थलों पर नाव और बोट की व्यवस्था भी की जाएगी। सड़क किनारे वाले घाटों पर पहले अर्ध वाले दोनों दिन नौ इंट्री लगाने का निर्देश भी दिया गया। बैठक में एसडीपीओ सीपी यादव, सभी बीडीओ, सीओ और थानाध्यक्ष मौजूद थे।
स्रोत-हिन्दुस्तान