धर्म के आधार पर भेदभाव गलत
मधेपुरा। एनपीआर, एनआरसी और सीएए के खिलाफ वामदलों के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर शहर के विभन्नि चौक-चौराहों पर लोगों ने मानव शृंखला बनाकर नारेबाजी की। मानव शृंखला में शामिल लोगों ने हाथों में तिरंगा झंडा के साथ-साथ नागरिकता कानून और पंजी के खिलाफ हस्तलिखित पोस्टर लहरा रहे थे।
मानव शृंखला कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे भाकपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि इस कानून के माध्यम से भारतीय अर्थव्यवस्था को ध्वस्त करने की साजिश की जा रही है। भाकपा जिलामंत्री वद्यिाधर मुखिया ने कहा कि धर्म के आधार पर भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भाकपा माले के जिला संयोजक रामचन्द्र दास और माकपा राज्य कमेटी सदस्य गणेश मानव और माकपा जिलामंत्री मनोरंजन सिंह ने कहा कि यह लड़ाई संविधान और लोकतंत्र की रक्षा की है। मौके पर हम के जिलाध्यक्ष किशोर कुमार मुन्ना, किसान सभा के सचिव रमण कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता शौकत अली, मो. राजाउत और मो. मुस्तकीम, भाकपा के शैलेन्द्र कुमार, पवन कुमार,वीरेन्द्र नारायण सिंह, मो. जहांगीर, ललन कुमार मंडल, दिलीप पटेल, कृत्यानंद रजक, मो. जमील, नवीन कुमार आदि मौजूद रहे।
Source-HINDUSTAN