मधेपुरा जिला भर के अलग-अलग क्षेत्रों मधेपुरा, मुरलीगंज, मठाही, भान-टेकठी, पिपराही, सिमरहा, भेलवा में भी सुबह से बादल छाए रहने के बाद शाम को हुई मूसलाधार बारिश में शहर की सड़कें तालाब में तब्दील हो गयी। विभिन्न इलाके के रोड पूरी तरह जलमग्न हो गया। कई स्थानों पर डेढ़ से दो फीट पानी जमा हो गया। गली- मुहल्ले में भी भारी जलजमाव की समस्या खड़ी हो गयी। करीब दो घंटा मूसलाधार बारिश होने के बाद रफ्तार धीमी पड़ी। मंगलवार को सुबह से ही बादल छाया रहा। बारिश होने की संभावना बनी रही। शाम को मौसम में आए बदलाव के बीच बिजली एवं गरज के साथ बारिश शुरू हुई। शाम करीब सवा पांच बजे से मूसलाधार बारिश शुरू हुई। करीब दो घंटे तक एक रफ्तार में बारिश होती रही। दो घंटे के बाद बारिश की रफ्तार कम हुई। देर शाम करीब सात बजे के बाद बारिश रुकी। इतनी ही बारिश से हरतरफ जलजमाव की समस्या खड़ी हो गयी। मेन रोड पर दूर्गा स्थान चौक से झील चौक और गोल बाजार से मस्जिद चौक, मठाही से भेलवा जाने वाली रोड पर भी जलजमाव की समस्या खड़ी हो गयी। वहीं मिडिल चौक से हरिद्वार चौक पर भी सड़क पर भारी जलजमाव हो गया। इसके अलावा गली मुहल्ले में भी हर तरफ पानी- पानी हो गया। बारिश के दौरान बिजली एवं गरजन के कारण लोगों की आवाजाही करीब- करीब ठप रही। बारिश थमने के बाद लोगों की आवाजाही शुरू हुई। लेकिन सड़कों पर पानी जमा रहने के कारण वाहन चालकों के साथ ही पैदल आवाजाही करने वाले लोगों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ी। वही मुरलीगंज स्टेट बैंक एवं मठाही से भेलवा जाने वाली सड़क का नज़ारा आप देखेंगे तो दंग रह जाएंगे यहां बने बड़े बड़े पोखरनुमे गढ़े बड़ी बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण देती है, लेकिन इसका सुनने वाला कोई नहीं है वहीं स्थानीय कुछ दुकानदार ने हमारे मधेपुरा संवाददाता विकास कुमार को बताया कि इससे पहले भी कई गाड़ी वहां पर गड्ढे होने की वजह से फस चुकी है आपको बता दे कि मुरलीगंज सड़क से दिन में लगभग कई बड़े पदाधिकारियों का भी आना जाना होता है लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं है सुशासन बाबू तो सिर्फ दावे करते हैं।
जी हां यह वही मधेपुरा है जहां से शरद यादव, राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव तक सांसद रह चुके हैं, अब दिनेश चन्द्र यादव की बारी चल रही है ।जरा आप इन तस्वीर को देखिए