प्रखर समाजवादी नेता और आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह को वैशाली स्थित उनके पैतृक गांव में अंतिम विदाई दी गयी। रघुवंश प्रसाद को अंतिम विदाई देने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा था। पटना से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, आरजेडी विधायक भोला यादव, एमएलसी सुनील कुमार सिंह सहित राजद एवं बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार, जय कुमार सिंह सहित कई नेता वैशाली पहुंचे थे।रघुवंश प्रसाद सिंह का रविवार को दिल्ली में एम्स में निधन हो गया था। कल शाम उनके पार्थिव शरीर को दिल्ली से पटना लाया गया। पटना एयरपोर्ट पर भी रघुवंश प्रसाद सिंह को श्रद्धांजलि देने तेजस्वी यादव, जगदानंद सिंह सहित हजारों की तादाद में आरजेडी और दूसरी पार्टियों के नेता कार्यकर्ता पहुंचे थे। पटना एयरपोर्ट से रघुवंश प्रसाद सिंह का पार्थिव शरीर विधान सभा ले जाया गया था जहां सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चैधरी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व सीएम राबड़ी देवी सहित कई लोगांे ने श्रद्धांजलि दी।
विधानसभा के बाद रघुवंश प्रसाद के पार्थिव शरीर को पटना के कौटिल्य नगर स्थित उनके आवास पर ले जा गया। वहां से आज सुबह रघुवंश प्रसाद सिंह का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा जहां उनके अंतिम दशर्न के लिए हजारों का हुजूम उमड़ पड़ा। अंतिम दर्शन करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा- मेरे अभिभावक पिता तुल्य आज हम से बहुत दूर चले गए! जिसकी कमी मुझे हर वक्त खलती रहेगी! और आप मुझे बहुत याद आएंगे! आपकी कार्यकाल और आपकी बातों को एवं यादों को कभी भूल नहीं पाऊंगा! सभी ने नम आंखों से रघुवंश बाबू को अंतिम विदाई दिए!