
प्रतिनिधियो व आमनागरिको ने पुलवामा शहीद जवान को याद कर दी श्रद्धांजलि
निकाला गया कैंडिल मार्च
दो मिनट का मौन धारण कर दिया गया श्रद्धांजलि
युवाओं ने लिया बढ़ चढ़ कर हिस्सा
संजय कुमार सुमन/मधेपुरा
पुलवामा में 44 वीर जवानों के शहीद पर शुक्रवार को चौसा में मुखिया प्रतिनिधि सचिन कुमार उर्फ बंटी पट्वे के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। दो मिनट का मौन धारण कर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इतना ही नहीं दुर्गा मंदिर स्थान के पास देश भक्ति भावना लिए केंडल भी जलाया गया।
इस दौरान ने मुखिया प्रतिनिधि सचिन कुमार पटवे ने कहा कि देश के वीर सपूतों की बलिदान सदा याद किये जायेंगे। जो देश की रक्षा करते करते शहीद हो गये वैसे जवान सालों भर लोग लाद करते रहेंगे।भारत माता की जयकारे के साथ शहीद जवान अमर रहे कि नारे भी लगाये। उप मुखिया अमित ठाकुर ने कहा कि हम लोग सुख चैन से घर मे रहते है मगर देश की सेना सदा रक्षा करते है और उन्हें दुश्मनों की गोली भी खानी पड़ती है। दीपक कुमार,राहुल कुमार भगत,महेश कुमार मुरारी,मो.कलाम,भोला पासवान,नीरज पासवान,श्यामसुंदर पासवान ने कहा कि देश की रक्षा के आज के ही दिन पुलवामा में जवान हस्ते हस्ते शहीद हो गये,जिसकी श्रद्धांजलि करना हमलोगों का कर्तव्य बनता है।इस मौके पर कैंडिल मार्च निकाल कर चौसा की प्रमुख सड़कों का भ्रमण कर देश भक्ति के नारे लगाएं।मौके पर विशाल पट्वे,रितेश पासवान, अशोक चौरसिया, गुड्डू नयन,मनोज राणा, राज कुमार प्रिंस,आमोद मेहता,संजय पासवान,रंजीत कुमार सिन्हा,अमित भगत,सौरभ कुमार,चंदन कुमार,अभिषेक कुमार,संजीव कुमार,मुन्ना कुमार,ज्योतिष कुमार,कृष्णा कुमार,युवराज कुमार,विक्रम कुमार,प्रिंस कुमार,दीपक कुमार,राहुल कुमार भगत,महेश कुमार मुरारी,चन्दन कुमार गुप्ता,कृष्ण कुमार कॉमेडी,सन्नी कुमार,कृष्ण कुमार,जयकृष्ण कुमार,दिलीप कुमार,करन कुमार,श्रवण कुमार,महताब आलम,चक्रधर मेहता,संजय यादव,मिस्टर आलम,विक्रम कुमार, प्रिंस कुमार
आदि शामिल थे।
कुमार साजन