हादसे में युवक की मौत, दूसरा गंभीर
उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के रहटा चौंक के पास एनएच 106 मुख्य सड़क पर रविवार को एक कार और बाइक की भिडंत में बाइक चालक की मौत हो गई। जबकि बाइक पर बैठे दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। घटना दिन के करीब 11 बजे की बताई गई है। हादसे के बाद चार पहिया वाहन चालक सहित अन्य लोग फरार हो गये। घटनास्थल पर लोगो की भीड़ जमा हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 106 सड़क को जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे।
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शशिभूषण सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों ने सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन आक्रोशित लोग मुआवजे की मांग पर अडिग थे। जानकारी के दुर्घटनाग्रस्त बाइक पर सवार दोनों युवक पुरैनी थाना क्षेत्र के बलिया गांव में आयोजित कृषि मेले में अपना दुकान लगाया था। दुकान में समान लगाने के लिए उदाकिशुनगंज बाजार जा रहे थे।
उदाकिशुनगंज के रहटा चौंक के पास पीछे से तेज गति से आ रही बिना नम्बर की एक उजली कार ने बाइक में जोरदार ठोकर मार दी। सामने से आ रहे एक ट्रक के सामने बाइक चालक गिर गये। सड़क पर गिरते ही बाइक चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दूसरे की स्थिति नाजुक बतायी गई।
सामने से आ रहे ट्रक पर भी शव रखा हुआ था और दाह संस्कार के लिए भागलपुर ले जाया जा रहा था। इस घटना के बाद शव को भी काफी देर तक जाम में रुकना पड़ा। एक वाहन ने बाइक को पीछे से ठोकर मारी और दूसरे वाहन के आगे गिरा दोनों वाहन के बीच में दोनों युवक फंस गया। मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक में से एक युवक की मौत मौके पर हीं हो गई। स्थानीय गांव के युवक साकिब अयाज़,नीतीश राणा, रुखसार, आका, आशिफ, लाल, उमेश, रणवीर, सैफ, सद्दाम, आज़ाद आदि युवकों ने दोनों जख्मी को पीएचसी में भर्ती कराया।
जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे युवक की नाज़ुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। परिजनों ने युवक की पहचान कर ली है। मृत युवक का नाम रवि कुमार बताया गया है जो बाराटेनी गांव वार्ड पांच के अमोल भगत का पुत्र है। जबकि घायल युवक की पहचान नीतीश कुमार के रूप में की गई जो बाराटेनी गांव के मुंन्ना भगत का पुत्र है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक चालक काफी दूर जा गिरे।
जिससे रवि की मौके पर ही मौत हो गई और नीतीश गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के कुछ ही देर बाद परिजन और ग्रामीण भी पहुंच गए। ग्रामीण मुआवजे के लिए सड़क जाम कर दिया। थानाध्यक्ष शशिभूषण सिंह और अन्य पुलिस पदाधिकारी के समझाने के बाद करीब 2बजे जाम को समाप्त कराया गया। थानाध्यक्ष शशिभूषण सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
Source-HINDUSTAN