एन एच 107 के धीमी गति से कार्य पर सवाल उठाते जिलाधिकारी को लिखा पत्र।
मधेपुरा से विकास कुमार की रिपोर्ट
मधेपुरा: मधेपुरा सहरसा एन एच 107 मुख्य मार्ग काफी आन्दोलन के बाद निर्माण कार्य एवं चौड़ी करण पिछले साल प्रारंभ हुआ । कुछ दिनों तक काफी तेजी से सहरसा मधेपुरा के बीच कार्य करवाया गया। लेकिन पिछ्ले कई महीनो से कार्य ठप कर दिया गया है । रोड के दोनो बगल चौड़ी करण के लिए लगभग 1 से 2 फिट गड्ढ़ा किया गया । जिसमें पत्थर के टुकड़े के जगह कहीं कहीं बलुवाही मिट्टी दिया गया जबकि कहीं कहीं रोड के दोनों बगल गड्ढ़ा ज्यों का त्यों पड़ा है। जिसके कारण रोड पर चलनेवाली अधिकांश बड़ी वाहन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई वाहन दुर्घटना ग्रस्त भी हो जाती हैं। सड़क पर दिन रात काफी वाहनों की आवाजाही होती रहती है। रोड काफी जर्जर होने के साथ बलुवाही मिट्टी होने के कारण धूल भरी हवा से रोड पर चलने वाले राहगीरों एवं रोड के किनारे रह रहे दुकानदारों एवं लोग काफी परेशानी का सामना करने पर मजबूर है। आपको बता दें कि मधेपुरा जिला के मठाही बाजार में एन एच 107 के सटे ग्रामीणों ने मधेपुरा जिलाधिकारी को पत्र लिखकर डाक के माध्यम से अपील किया कि सहरसा से मधेपुरा एनएच 107 रोड का निर्माण कार्य ठेकेदार द्वारा धीमी गति से कराया जा रहा है ग्रामीणों का कहना है कि अभी का एक ऐसा मौसम है जहां पर एनएच 107 से बड़ी बड़ी वाहन का आवाजाही चलता रहता है जिससे तेज हवा बढ़ने के कारण काफी मात्रा में धूलकन उड़ती है। जिससे ग्रामीणों को विभिन्न तरह की समस्या सहित गम्भीर बीमारियों होने का डर बना हुआ है । ठेकेदार द्वारा पानी का छिड़काव भी नही किया जाता है जिससे मिठाई सहित रोड पर चलने वाले राहगीर प्रदूषित धूल भरी हवा से काफी परेशान हैं। मठाही ग्रामवासी जिला प्रशासन मधेपुरा को चिट्ठी लिखकर एनएच 107 रोड को निर्माण हेतु तेजी से कार्य को बढ़ाया जाए जिससे हम लोगों की परेशानी खत्म किया जा सके।