मुरलीगंज में ट्रेन से गिरकर युवक की मौत
सहरसा से बड़हरा कोठी जाने वाली पेसेंजर ट्रेन 55512 पर चढ़ने के दौरान नीचे गिरने से जख्मी युवक यशपाल सिंह(24) की मौत हो गयी। बताया गया कि बड़हरा कोठी जाने वाली ट्रेन मुरलीगंज स्टेशन पर रूकी। सुबह 10 बजे ट्रेन खुलने के दौरान ही युवक चढ़ने लगा। चढ़ने के दौरान ही युवक का पैर फिसल गया और वे ट्रेन के नीचे चले गये। ट्रेन के नीचे जाने पर युवक का शरीर बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया।
स्टेशन परिसर में घटी घटना की जानकारी स्टेशन मास्टर को मिली। सूचना मिलते ही रेल कर्मियों ने घायल को पीएचसी में भर्ती कराया। युवक की गंभीर स्थिति को देख चिकित्सक ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
प्रारंभिक इलाज के बाद सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने घायल युवक को डीएमसीएच रेफर कर दिया। रेफर के दौरान रास्ते में ही युवक की मौत हो गयी। घायल युवक नगर पंचायत वार्ड दो निवासी स्व. उपेन्द्र सिंह के पुत्र यशपाल सिंह के रूप में पहचान हुई। स्टेशन मास्टर प्रमोद कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही घायल को पीएचसी में भर्ती करवाया गया।
स्रोत-हिन्दुस्तान