मैथिली व विनोद ग्वार ने बांधा समां
गोपाष्टमी महोत्सव के पहले दिन स्थानीय कलाकारों के अलावा चर्चित गायिका मैथिली ठाकुर और सूफी गायक विनोद ग्वार ने अपनी गायिकी से समां बांध दिया। मैथिली ठाकुर ने श्याम चंदा श्यामा चकोरी, बड़ी सुंदर है दोनों की जोड़ी आदि गीतों से लोगों को मुग्ध कर दिया। मैथिली ठाकुर को सुनने के लिए बड़ी संख्या में युवा वर्ग कार्यक्रम में मौजूद रहे। सूफी गायक विनोद ग्वार ने भी देश भक्ति गीत गाकर समां बांध दिया।
उनके गीत दिल दिया है जान भी देंगे, ऐ सनम… का लोगों ने आनंद उठाया। उन्होंने दमादम मस्त कलंदर…, तू मेरा कर्मा,तू मेरा धर्मा…, मोरे वंशी बजैया…, मोरा पिया घर आया.. आदि गीतों से समां बांधा। स्थानीय कलाकार डॉ. अरुण कुमार बच्चन, प्रो. रीता कुमारी, डॉ. रविरंजन, रोशन कुमार, शिवाली कुमारी सहित स्वर शोभिता संगीत संस्थान के कलाकारों ने अपनी गायिकी से लोगों का दिल जीत लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन समीक्षा यदुवंशी ने किया।
स्रोत-हिन्दुस्तान