स्टेशन पर व्यवस्था होगी दुरुस्त
मधपुरा स्टेशन के आस- पास के क्षेत्रों की आने वाले दिनों में पूरी तस्वीर बदलने की उम्मीद बन गयी है। स्टेशन जाने वाली सड़क के दुकानदारों का पुनर्वास किए जाने के साथ ही परिसर में ऑटो, बाइक और बस के लिए पार्किंग स्थ्ल विकसित किये जाने का प्रस्ताव तैयार हो गया है। रेलवे के सहायक मंडल अभियंता की ओर से इस संबंध में समस्तीपुर मंडल को प्रस्ताव भेज दिया गया है।
मालूम हो कि वर्तमान समय में स्टेशन जाने वाली सड़क के दोनों तरफ कई दुकानें हैं। स्टेशन परिसर में बस, ऑटो और बाइक की पार्किंग की भी समुचित व्यवस्था नहीं है। हालांकि परिसर में ऑटो और बाइक के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गयी है। इस कारण आम यात्रियों के साथ ही वाहन चालकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या का दूर करने के लिए सहायक मंडल अभियंता मनोज कुमार की ओर से समस्तीपुर मंडल को दुकानों का पुनर्वास और पार्किंग की समुचित व्यवस्था करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है।
प्रस्ताव को हरी झंडी मिलने के बाद स्टेशन जाने वाली सड़क की दुकानों को आगे से हटाया जाएगा। जानकारी के अनुसार दुकानों को पीछे की ओर शिफ्ट किया जाएगा। इससे सड़क काफी चौड़ी होने की उम्मीद है।
स्रोत-हिन्दुस्तान