मधेपुरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता जिले के चौसा थानाक्षेत्र के पैना में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन
मधेपुरा पुलिस को लगातार एक के बाद एक बड़ी सफलता मिल रही है. शनिवार की रात भी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई! चौसा थाना अंतर्गत पैना गांव में एसपी योगेंद्र कुमार के आदेश पर छापेमारी कर पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है! रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसपी योगेंद्र कुमार ने उक्त बातों की जानकारी हमारे मधेपुरा संवाददाता विकास कुमार को दी
उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की चौसा के पैना गांव में मिनी गन फैक्ट्री संचालित की जा रही है. जिसके सत्यापन के लिए चौसा थानाध्यक्ष एवं उनकी टीम लगातार जगह-जगह पर छापेमारी कर रही थी! इसी दौरान शनिवार की देर रात इस कार्य में सफलता मिली! चौसा थाना अंतर्गत पैना गांव में एक निजी घर में मिनी गन फैक्ट्री संचालित की जा रही थी!मौके पर से दो अपराधियों को गिरफ्तार भी किया गया है.
साथ ही इस मिनी गन फैक्ट्री से छापेमारी के दौरान मैगजीन समेत एक देसी निर्मित पिस्टल, एक अर्ध निर्मित देसी पिस्टल, दो पिस्टल का मैगजीन, एक अर्ध निर्मित मैगजीन, एक देसी कट्टा के अलावा हथियार बनाने में जिस आरा-छेनी एवं अन्य उपकरणों की जरूरत पड़ती है, वह भी भारी मात्रा में बरामद किया गया है. मामले की जानकारी रविवार को प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने दी.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छापेमारी के दौरान गिरफ्तार दोनों अपराधियों ने अपना अपराध स्वीकार किया है. साथ ही दोनों ने पूछताछ के दौरान कई अहम बातें सामने आई हैं. दोनों ने बताया कि वे लोग करीब एक महीने से यहां पर हथियार बने बनाने का काम कर रहे थे!पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभी भी लगातार दोनों अपराधियों से पूछताछ की जा रही है और पूछताछ से मिली जानकारी के अनुसार एक घर पर छापेमारी भी की गई है.
मामले की पूरी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी वरीय पदाधिकारी द्वारा सभी थानाध्यक्षों एवं ओपी प्रभारियों को अपने-अपने थाना एवं ओपी क्षेत्रों में सघन वाहन चेकिंग, शराब की बरामदगी, शराब माफियाओं की गिरफ्तारी, अवैध हथियार की बरामदगी, वांछित एवं सक्रिय अभियुक्तों की गिरफ्तारी, असामाजिक तत्वों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने का सख्त निर्देश दिया गया है.
इसी कड़ी में वरीय पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में गुप्त सूचना के आधार पर चौसा थाना के पुलिस पदाधिकारी सअनि प्रदीप कुमार, सअनि आलोक कुमार अमल, सअनि हब्बीबुल्ला अंसारी तथा महिला-पुरूष सशस्त्र बल के द्वारा शनिवार की रात चौसा प्रखंड के पैना गांव वार्ड नंबर 14 निवासी समसुल के पुत्र नकीर के घर पर विधिवत छापेमारी की गई! छापेमारी दल को देख कर दो अभियुक्त घर की चाहरदिवारी फांद कर भागने में सफल हो गये!