
सनकी पति ने तलवार से पत्नी की गला रेत कर दी हत्या
ग्रामीणों ने मक्के में खेत में छिपे हत्यारे को पकड़ किया पुलिस के हवाले प्रतिनिधि, चौसा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पैना पंचायत के चंदा हल्दी टोला में सनकी पति ने पत्नी की तलवार से गला रेतकर सोमवार की देर रात हत्या कर दी. पति को शक था कि पत्नी का किसी से अवैध संबंध है. पत्नी की हत्या के बाद से ही पति फरार हो गया. घटना की सूचना पर पहुंचे चौसा थानाध्यक्ष अमित कुमार राय, फुलौत थानाध्यक्ष शिशुपाल रविदास ने शव को कब्जे में लेकर ग्रामीणों से पूछताछ की.
मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने हत्यारे पति को मक्का के खेत से पकड़कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया. घटना के संबंध में बताया कि बादल कुमार की शादी डेढ़ साल पूर्व खगड़िया जिले के गोगरी जमालपुर थाना क्षेत्र के मुश्कीपुर निवासी अंजलि कुमारी से हुई थी. दोनों के बीच झगड़ा होता रहता था. बादल के माता-पिता पंजाब में मजदूरी करते हैं.
घर में पति-पत्नी और उसका छह माह का बच्चा ही रहता था. बादल ने बताया कि शादी से पूर्व उसकी पत्नी का प्रेम-प्रसंग उसके ही गांव के एक युवक से चल रहा था. उसे लगा की शादी के बाद उसकी पत्नी सुधर जायेगी, लेकिन शादी के बाद भी रोजाना उससे मोबाइल पर बातें करती रहती थी. यहां तक कि गांव जाती थी तो उससे मिलती भी थी. पति ने बताया कि सोमवार की रात भी वह अपने प्रेमी से बात कर रही थी. जिसके बाद उसे गुस्सा आ गया और तलवार निकालकर गले पर वार कर उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद पड़ोसी के दरवाजे पर तलवार फेंककर भाग गया.
तलवार में खून देख पड़ोस के लोग बादल के घर गए तो पत्नी अंजलि कुमारी मृत अवस्था में पड़ी हुई थी. घटना के बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शवमृतका के परिजनों को सौंपा दिया