Home मधेपुरा नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला दर्ज

नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला दर्ज

1 second read
Comments Off on नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला दर्ज
0
36

नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला दर्ज

ग्वालपाड़ा. अरार थाना क्षेत्र के जयराम परसी निवासी पंकज कुमार ने अरार थाने में अपनी नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला दर्ज कराया है. पंकज ने थाने में दिए आवेदन में बताया है कि 15 अगस्त की रात लगभग साढ़े नौ बजे उनकी 14 वर्षीय लड़की खाना खाकर घर में सोयी हुई थी. वे और उनकी पत्नी बरामदा पर सो गए थे. रात साढ़े बारह बजे के आसपास नींद टूटी तो घर का दरवाजा खुला देखा.

 

जब घर में देखने गया तो उनकी लड़की घर में नहीं थी. इस बात की जानकारी घर के सदस्यों को दी. सभी मिलकर खोजबीन किए, लेकिन कहीं पता नहीं चला. ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीण सुमित कुमार, जयकिशोर यादव, पिंकी देवी, राजा कुमार को पंकज कुमार की लड़की को ले जाते हुए देखा है.

 

पंकज ने बताया कि पूर्व से ही उनकी लड़की सुमित से मिलती व फोन से बातचीत करती थी. पंकज ने इन्हीं चारों पर उनकी लड़की के अपहरण का आरोप लगाते सकुशल बरामदगी एवं अपहर्ताओं को सजा दिलाने की मांग की है. थानाध्यक्ष पप्पू कुमार ने बताया कि मामला दर्जकर छानबीन की जा रही है,

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In मधेपुरा
Comments are closed.

Check Also

पटना और सुपौल में निगरानी की बड़ी कार्रवाई, घूसखोर DEO ऑफिस का क्लर्क और SDPO का रीडर गिरफ्तार – VIGILANCE RAID

पटना और सुपौल में निगरानी की बड़ी कार्रवाई, घूसखोर DEO ऑफिस का क्लर्क और SDPO का रीडर गिरफ…