Home मधेपुरा सीमेंट की बोरियों से लदा ट्रक बिजली ट्रांसफार्मर से टकरा व दो लोगों को कुचलता हुआ पलटा

सीमेंट की बोरियों से लदा ट्रक बिजली ट्रांसफार्मर से टकरा व दो लोगों को कुचलता हुआ पलटा

2 second read
Comments Off on सीमेंट की बोरियों से लदा ट्रक बिजली ट्रांसफार्मर से टकरा व दो लोगों को कुचलता हुआ पलटा
0
39

सीमेंट की बोरियों से लदा ट्रक बिजली ट्रांसफार्मर से टकरा व दो लोगों को कुचलता हुआ पलटा

मधेपुरा 59- पलटा ट्रक. फोटो-मधेपुरा 60- घटना स्थल पर पहुंची पुलिस. दो में एक की हालत गंभीर, मेडिकल कॉलेज रेफर सहरसा रैक प्वाईंट से सीमेंट लोड कर जा रहा था सुपौल के पीपरा स्थिति निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज लोगों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ किया पुलिस के हवाले, थानेदार ने छोड़ दिया प्रतिनिधि, घैलाढ़ घैलाढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार की देर रात्रि सीमेंट लेकर जा रहा एक ट्रक बैजनाथपुर से लिटायाही जाने वाली सड़क मार्ग पर पथराहा चौक के पास ट्रक नियंत्रित होकर बिजली ट्रांसफॉर्मर से जा टकराया व सड़क किनारे पलट गया.
इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उसे ग्रामीणों के सहयोग से घैलाढ़ पीएचसी में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक ट्रक सहरसा रेल रैक पॉइंट से सीमेंट की बोरी लोड कर सुपौल के पिपरा मेडिकल कॉलेज भवन निर्माण के लिए जा रहा था.
इसी दरम्यान पथराहा चौक पास ट्रक अनियंत्रित होकर बिजली ट्रांसफॉर्मर से जा टकराया और दो व्यक्तियों को कुचलकर सड़क किनारे पलट गया. ग्रामीणों ने बताया कि पथराहा चौक निवासी विजय पासवान अपने मोटरसाइकिल गैरेज में सोए हुए थे. वही सुलेखा देवी अपने नाश्ता की दुकान को बंदकर सोने जा रही थी. अचानक एक अनियंत्रित ट्रक दोनों व्यक्तियों के दुकान व घर को क्षतिग्रस्त करते हुए दोनों व्यक्तियों को कुचलते आगे बिजली ट्रांसफॉर्मर से जा टकराया और सड़क किनारे खाई की ओर पलट गया. पलटने के बाद ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. ट्रक में लदे सीमेंट की बोरी भी नीचे जमीन पर क्षत-विक्षत हो गया. घटना के बाद ट्रक चालक भागने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया. संजोग था कि घटना के समय बिजली नहीं थी. जिससे बड़ी घटना होने से बच गई.
घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. ग्रामीणों ने बताया कि घायलों में एक व्यक्ति विजय पासवान की स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों ने थानाध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि ट्रक चालक को ग्रामीणों द्वारा पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया, लेकिन पुलिस मोटी रकम लेकर उसे छोड़ दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि इस घटना की जानकारी पुलिस के वरीय अधिकारियों को दे दी गई है
Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In मधेपुरा
Comments are closed.

Check Also

पटना और सुपौल में निगरानी की बड़ी कार्रवाई, घूसखोर DEO ऑफिस का क्लर्क और SDPO का रीडर गिरफ्तार – VIGILANCE RAID

पटना और सुपौल में निगरानी की बड़ी कार्रवाई, घूसखोर DEO ऑफिस का क्लर्क और SDPO का रीडर गिरफ…