करोना काल में लाभुकों के प्रति डीलर की मनमानी
(करोना काल में लाभुकों के प्रति डीलर की मनमानी)
जिस तरह से लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है, उसी तरह से डीलरों की मनमानी भी बढ़ती जा रही है। आपको बताते चलें कि मधेपुरा सदर प्रखंड क्षेत्र के मिठाई पंचायत में सभी डीलरों के द्वारा संबंधित सभी वार्ड सदस्य पर आरोप लगाया जा रहा है कि वार्ड सदस्य 2 क्विंटल अनाज और 10 किलो दाल की मांग कर रहे हैं, जबकि संबंधित सभी वार्ड सदस्य इसे गलत बता रहे हैं। वहीं पंचायत के वार्ड नंबर एक के डीलर राजेंद्र राम एवं वार्ड नंबर 10 के डीलर बबीता कुमारी पर ग्रामीणों ने गमन का आरोप लगाया है बताया जाता है कि ग्रामीणों ने जब शनिवार की सुबह डीलर राजेंद्र राम के यहां राशन लेने लोग पहुंचे तो पिछले जुलाई माह का राशन छोड़कर अगस्त माह का राशन दे रहे थे। जबकि लाभुकों का कहना है कि जुलाई माह में भी हम सभी का पोस मशीन पर अंगूठा का निशान ले लिया गया और कोई ना कोई बहाना लगाकर इसे बलगाते हुए आ रहा है अभी तक राशन नहीं मिल पाया है, और लाभुकों का यह भी आरोप है कि सरकार के द्वारा एक हजार रुपये की सहायता राशि भी हम सब को नही मिला है, जब लाभुक आक्रोशित हुए तो डीलर राजेंद्र राम ने बाजार से तुरंत आने का बहाना कर गोदाम में ताला लगा फरार हो गए । वहीं वार्ड नंबर 10 के डीलर बबीता कुमारी ने बताया के कि हम सभी को दोनों माह की पूरी राशि वितरण कर दिया है जबकि लाभुकों का कहना है की हम सबको एक ही माह का राशन दिया गया। इस बाबत में जब एम ओ श्याम किशोर यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हम अभी छुट्टी पर हैं ऐसे डीलर का जांच कल ही हो चुका है जो पूछा गया कि जांच में क्या पाया गया तो उन्होंने बताया की यह हम नहीं बता पाएंगे क्योंकि हम जांच में नहीं गए थे इतना कह कर फोन रख दिए उसे पता चल रहा है कहीं ना कहीं डीलर से लेकर पदाधिकारी तक मिलीभगत का जाल बिछा है जिसके कारण लाभार्थी आक्रोश होने को मजबूर है जिससे साफ साफ यह पता चलता है कि बिहार में सुशासन बाबू वादा तो खूब करते हैं लेकिन जनता तक इस वादे का फल पहुंच पाता है या नहीं इसे कोई नहीं जानता
SEEMANCHALLIVE