Home मधेपुरा मधेपुरा :अपहरण के बाद नावलिक लड़के की शादी

मधेपुरा :अपहरण के बाद नावलिक लड़के की शादी

0 second read
Comments Off on मधेपुरा :अपहरण के बाद नावलिक लड़के की शादी
0
487

मधेपुरा जिला के घैलाढ प्रखंड के घोपा परमानपुर निवासी हरिनंदन यादव के पंद्रह वर्षीय पुत्र बिपिन कुमार का अपहरण कर फिर शादी कर देने का मामला प्रकाश में आया है इस बाबत अपहृत के पिता हरिनंदन यादव स्थानीय ओपी परमानंदपुर में आवेदन देकर अपने पुत्र को अपहर्ता से छुड़ाने का आग्रह किया है साथ ही नवालिक लड़के की शादी कर देने से लड़की वाले पर उचित मुकदमा दर्ज करने कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है मगर अफसोस की बात है की घटना को आज ग्यारह दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी है पुलिस का कहना है की हमे पता चला उसका शादी सहरसा जिले के दिवारी स्थान में हुआ है जब हमलोग जाते है तो लड़की पक्ष घर खाली कर भाग जाता है

Load More Related Articles
Load More By Neha Pandey
Load More In मधेपुरा
Comments are closed.

Check Also

कटिहार जिले में जमीन निगल रही महानंदा और गंगा

नदियों के जलस्तर में हो रही गिरावट से कटाव तेज हो गया है। महानंदा नदी अमदाबाद, प्राणपुर मे…