Home मधेपुरा गीतांजलि ने पूरे देश में महिला सशक्तिकरण की पेश की है मिशाल : पूर्व मंत्री

गीतांजलि ने पूरे देश में महिला सशक्तिकरण की पेश की है मिशाल : पूर्व मंत्री

2 second read
Comments Off on गीतांजलि ने पूरे देश में महिला सशक्तिकरण की पेश की है मिशाल : पूर्व मंत्री
0
35

गीतांजलि ने पूरे देश में महिला सशक्तिकरण की पेश की है मिशाल : पूर्व मंत्री

गीतांजलि ने पूरे देश में महिला सशक्तिकरण की पेश की है मिशाल : पूर्व मंत्री

मधेपुरा एथलीट व देश स्तर पर गीतांजलि एक्सप्रेस व बिहार की उड़नपरी के नाम से विख्यात गीतांजलि की पुण्यतिथि मंगलवार को मनायी गयी. मौके पर राधा कृष्ण संगम ट्रस्ट की ओर रोड रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों धावक व धाविकाने भाग लिया. रोड रेस मेडिकल काॅलेज परिसर से शुरू होकर बी राणा क्लीनिक, बिजली बोर्ड होते हुए यानी चार किलोमीटर रास्ता तय कर गोशाला परिसर में समापन हुआ.

 

पूर्व शिक्षा मंत्री ने दौर को दिखायी हरी झंडी पूर्व शिक्षा मंत्री सह सदर विधायक प्रो चंद्रशेखर, जिला परिषद की अध्यक्ष मंजू देवी, राधाकृष्ण संगम ट्रस्ट के सचिव चिकित्सक डाॅ आरके पप्पू, समाजसेवी प्रीति यादव, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष किशोर कुमार, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ संजय कुमार, खेल प्रशिक्षक सह कार्यक्रम संयोजक संत कुमार, समाजसेवी डाॅ राजेश रत्न उर्फ मुन्नाजी ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया. गीतांजलि ने पूरे देश में बिहार का नाम किया है रोशन पूर्व शिक्षा मंत्री ने कहा कि गीतांजलि ने खेल के क्षेत्र में मधेपुरा सहित पूरे बिहार को देश स्तर पर दर्जनों मेडल देकर सम्मानित किया है. उन्होंने कहा कि 90 के दशक में मधेपुरा जैसे शहर में मेहनत कर गीतांजलि ने पूरे देश में महिला सशक्तिकरण की मिशाल पेश की है. जिला परिषद की अध्यक्ष मंजू देवी ने कहा कि गीतांजलि ने एक खिलाड़ी के रूप में तो पूरे देश में बिहार का नाम रोशन किया ही है. इसके अलावे एक बेटी व बहु के रूप में भी उन्होंने एक मिशाल कायम की है.

 

गीतांजलि के निधन से मधेपुरा ने खो दिया अनमोल हीरा समाजसेवी प्रीति ने कहा कि गीतांजलि मेरी सहपाठी के अलावा एक अच्छी दोस्त भी थी. उनके निधन से मधेपुरा ने एक अनमोल हीरे को खो दिया है. डाॅ आरके पप्पू ने कहा कि राधा कृष्ण संगम ट्रस्ट के द्वारा इनके पुण्यतिथि पर रोड रेस व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करते आ रहे हैं और भविष्य में भी करेंगे. राधा कृष्ण संगम ट्रस्ट के अध्यक्ष सह गोशाला सचिव पृथ्वीराज यदुवंशी ने गीतांजलि के बचपन से लेकर अंतिम समय तक का जीवन वृतांत सुनाया. मौके पर खेल प्रशिक्षक संत कुमार, प्रेम, बालकृष्ण, सुमन, आशीष, संतोष, विकाश, अमन, अर्जुन, रंजीत, रामानंद, दीपक, सोनू, सौरव, पप्पू, गुड्डू, अखिलेश, शिव, प्रियांशु, राजा, छोटू व सोनू ने रोड रेस को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. धन्यवाद ज्ञापन खेल शिक्षक संजीव कुमार ने किया. रोड रेस प्रतियोगिता का परिणाम राष्ट्रीय धाविका गीतांजलि रोड रेस प्रतियोगिता बालक वर्ग में मलिया के अमित कुमार प्रथम, मोकामा के गंगाधर द्वितीय स्थान व परसा के नीरज तृतीय स्थान पर रहे. वहीं चौथे स्थान पर अभिषेक, पांचवें स्थान पर वीर सिंह, छठे स्थान पर मंदीप, सातवें स्थान पर नीरज, आठवें स्थान पर सुमित, नौवें स्थान पर हिमांशु व 10वें स्थान पर सतीश ने बाजी मारी. इन खिलाड़ियों को आयोजन समिति की ओर से स्पोर्ट्स किट देकर सम्मानित किया गया.

 

वहीं दौर में लगभग 125 धावक-धाविकाओं ने भाग लिया. सभी भाग लेने वाले खिलाड़ियों को आयोजन समिति की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया. प्रतियोगिता में धाविकाओं का रहा दबदबा रोड रेस प्रतियोगिता में महिला सशक्तिकरण का जलवा दिखा. प्रतिकूल मौसम के बावजूद लगभग 25 महिला खिलाडियों ने रोड रेस में भाग लिया, जिसमें महेशपुर सीमा की निशु प्रथम, सिंहेश्वर की गुंजन द्वितीय व श्रीपुर की खुशबू तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं साक्षी, संजना, सोनाक्षी, ज्योति, निशु, संगम, शिवानी, रुचि, रूपम व शिवानी ने बेहतर प्रदर्शन किया, जिन्हें आयोजन समिति ने सम्मानित किया.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In मधेपुरा
Comments are closed.

Check Also

अररिया आर एस का प्रांगण में पार्टी का दुसरा अररिया जिला सम्मेलन कामरेड प्रमोद सिंह, सावो खातुन, अनिता देवी के संयुक्त अध्यक्षता में शूरु किया गया।

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी सीपीएम का अररिया जिला सम्मेलन के अवसर पर रैली आम सभा…