ई-शिक्षा कोष पोर्टल से हाजिरी बनाने में शिक्षकों को रही परेशानी
स्कूलों के प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों को ई-शिक्षा कोष पोर्टल में आयी तकनीकी समस्याओं के कारण परेशानी हो रही है. शुक्रवार को नगर पंचायत क्षेत्राधीन मध्य, उच्च व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को ई-शिक्षा कोष पोर्टल से हाजिरी बनाने में परेशानी हुई. इसको लेकर शिक्षकों ने ई-शिक्षा कोष पोर्टल के सही ढंग से कार्य नहीं करने की शिकायत की.
——
ई-शिक्षा कोष पोर्टल के कार्य दौरान आ रही तकनीकी समस्याओं से अवगत हूं. सही क्रियान्वयन के लिए बीईओ व प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. समस्या का हल निकाल लिया जायेगा.
सईद अंसारी, डीईओ, मधेपुरा
———- ई-शिक्षा कोष पोर्टल से हाजिरी बनाने का कार्य शुरू ही हुआ है. इस बाबत प्रभारी, शिक्षक, शिक्षिकाओं व शिक्षकेत्तर कर्मियों को शुरुआत की तकनीकी परेशानी हो रही है. तकनीकी समस्याओं को जल्द ही दूर कर लिया जायेगा. शशिकांत अलबेला, बीईओ, बिहारीगंज