
रितेश स्मृति टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ
मधेपुरा से विकास कुमार की रिपोर्ट
घैलाढ़ प्रखंड के दीघरा महुआ गांव के ऐतिहासिक खेल मैदान में रितेश स्मृति T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आगाज हुआ ! क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का शुभारंभ घैलाढ़ प्रखंड के जिला परिषद प्रतिनिधि समाजसेवी क्रांतिकारी नेता डॉ विनीत कुमार आर्यन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया एवं खेल मैदान में अतिथि के रूप में बैटिंग किए और क्रिकेट प्रेमी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त भी किए ! आज का शुभारंभ एवं लीग मैच सौर बाजार बनाम रामपुर के बीच खेला गया! निर्णायक के द्वारा मैदान पर टॉस उछाल किया गया! जिसमें की टॉस सौर बाजार की टीम ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया! मुख्य अतिथि घैलाढ़ प्रखंड के जिला परिषद प्रतिनिधि डॉक्टर विनीत कुमार आर्यन ने कहा :-खेल से शारीरिक मानसिक एवं बौद्धिक विकास होता है जिस तरह खेल के प्रति आप इमानदारी निभाते हैं उसी तरह आप अपने देश की सेवा एवं अपने पढ़ाई के लिए भी अपना दायित्व निभाए ! क्योंकि खेल के साथ साथ शिक्षित होना भी जरूरी है! मौके पर मधेपुरा राजद खेल प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष विकास अकेला सम्मानित ग्रामीण बंधु उपस्थित थे !