Home मधेपुरा समझती हूं किसानों का दर्द सुभासिनी शरद यादव

समझती हूं किसानों का दर्द सुभासिनी शरद यादव

3 second read
Comments Off on समझती हूं किसानों का दर्द सुभासिनी शरद यादव
0
288

समझती हूं किसानों का दर्द सुभासिनी शरद यादव

मधेपुरा से विकास कुमार की रिपोर्ट

मधेपुरा:- बिहारीगंज विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी सुभाषिनी बुंदेला ने वाणिज्य समिति धर्मशाला परिसर में समीक्षा बैठक की बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस जिला अध्यक्ष सत्येंद्र नारायण सिंह ने की !

 

 

मौके पर महागठबंधन के वक्ताओं ने कहा कि केंद्र में एनडीए और राज्य में डबल इंजन की सरकार है जो विरोधी नीति बनाकर किसानों का दोहन करने में लगे हैं किसानों ने इस समस्या से तंग आकर जन आंदोलन शुरू कर दिया है किसानों की इस आंदोलन को केंद्र सरकार जोर-जबर्दस्ती कर तुगलकी फरमान की तरह कुचलने का कार्य कर रही है बिहार में भ्रष्टाचार और अपराध तेजी से बढ़ रहा है बैठक में कांग्रेस प्रत्याशी के पराजय पर समीक्षा की गई !कांग्रेस नेता सुभाषिनी बुंदेला ने सभी को पुरानी बातों को भूल कर नए सिरे से काम करने की बात कही उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सभी राज्यों की अपेक्षा बिहार में सभी प्रकार के अनाजों की खेती होती है इसके बावजूद यहां के किसानों को अनाज की उचित कीमत नहीं मिलता है इस वजह से किसानों को रोजी-रोटी की तलाश में पलायन करना पड़ता है मैं भी किसान की बेटी हूं किसानों के दर्द समझती हूं इसके बाद आक्रोश मार्च निकाला गया इस दौरान सुहासिनी बुंदेला कार्यकर्ताओं के साथ बैलगाड़ी पर सवार होकर हल के साथ बाजार भ्रमण कर सरकार विरोधी नारे लगाए आक्रोश मार्च में सीपीआई नेता प्रमोद प्रभाकर लोजद युवा राष्ट्रीय महासचिव गणेश यादव लोज जिला अध्यक्ष राजेंद्र यादव हाजी अब्दुल सत्तार राजद प्रखंड अध्यक्ष तोताराम कांति अन्य उपस्थित थे

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In मधेपुरा
Comments are closed.

Check Also

बिहार में C वोटर के सर्वे में नीतीश को झटका, लालू के लाल के हक में दिखी प्रदेश की जनता

बिहार में C वोटर के सर्वे में नीतीश को झटका, लालू के लाल के हक में दिखी प्रदेश की जनता Bih…