
मधेपुरा: दिनांक 09 सितंबर 2020 रोज बुधवार को गम्हरिया प्रखंड के जन अधिकार पार्टी ( लो 0 ) छात्र परिषद् के बैठक जन अधिकार छात्र परिषद प्रखंड उपाध्यक्ष यदुवंशी पप्पू के अध्यक्षता में गम्हरिया बस स्टेन्ड स्थित पप्पू भवन मे हुई। जिसमे मुख्य रूप से संगठन विस्तार एंव अगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी पर विचार विमर्श किया गया । सोनू बाबू छात्र प्रखण्ड अध्यक्ष, यदुवंशी पप्पू छात्र प्रखण्ड उपाध्यक्ष, रौशन कू0 बिट्टू ज़िला अध्यक्ष, अमन कू०रितेश वि0वि0 अध्यक्ष, सामंत यादव नगर अध्यक्ष मधेपुरा, सभी को मानोनयन पत्र सौपा गया। मौके पर उमेश कु० यादव प्रखंड अध्यक्ष जाप निगम कुमार, सुनील कुमार, रितेश कुमार, सोनू यादव, आर्यन रवी राज, नीरज कू0 बंटी, शुधान्शु कुमार, चन्देश्वरी यादव, अभिनाष कु0 बिट्टू ,लक्की, निहाल, मिथुन, सफिद सहित अन्य मौजूद रहे ।