प्रेम प्रसंग में बहला फुसलाकर शाम को लेकर फरार
राघोपुर प्रखंड के करजाईन थाना अंतर्गत करजाईन बाजार के वव्यसायी सम्भु दास की पुत्री स्नेहा कुमारी (बदला हुआ नाम) को गोसपुर गांव निवासी मो०अली का पुत्र मो० आलम नाम का लड़का प्रेम प्रसंग में बहला फुसलाकर घर से आज शाम लेकर फरार हो गया था। परिजनों द्वारा खोज करने पर जब पता चलता है तो उनका पीछा किया गया।और उन्हें परमानंदपुर पंचायत के अडरहा में उन सभी को कड़ी मसक्कत के बाद पकड़ लिया गया। और परमानंदपुर के माननीय मुखिया जुली कुमारी पति सुबोध कुशवाहा के समक्ष लाया गया। मुखिया जी ने लड़का लड़की को एक कड़ी हिदायत देते हुए।
दोनों परिजनों के समक्ष सौप दिया । और दोनों के परिजनों को भी कड़ी हिदायत दिया। कि इसी प्रकार के मानसिकता के कारण आज हमारे समाज को लोग नीचले स्तर पर देखते है और इसी प्रकार से हमारे समाज मे बुराइयाँ फेलाते है।
reporter-priyanshu singh