लायंस क्लब व प्रांगण रंगमंच ने मिल कर बचाया जान
मधेपुरा शहर के जाने-माने अंग्रेजी शिक्षक शक्ति आर्या के किसी परिजन को डिलीवरी के लिए क्रिश्चियन अस्पताल मिशन मधेपुरा में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टरों के द्वारा उन्हें दो यूनिट ओ पॉजिटिव (O+)रक्त की व्यवस्था करने को कहा. जिसके बाद शिक्षक शक्ति आर्या ने प्रांगण रंगमंच के कार्यकारी सदस्य विक्की विनायक से रक्त उपलब्ध कराने की बात कही. फिर विक्की विनायक ने प्रांगण रंगमंच के सदस्य रूपक कुमार सोनी को इस बात की जानकारी देते हुए रक्त की तलाश शुरू कर दी रक्त तलाश के दौरान पता चला कि गांधी जयंती के अवसर पर लायंस क्लब मधेपुरा के द्वारा सदर अस्पताल मधेपुरा में रक्तदान शिविर लगाया (जिसमें 18 यूनिट दिया )गया है. सूचना मिलने के तुरंत बाद में सदर अस्पताल मधेपुरा पहुंचकर रक्त देने की बात कही. जिसके बाद लायंस क्लब के सदस्य व्यवसायिक मनीष सर्राफ एवं प्रांगण रंगमंच के संरक्षक मंडल के सदस्य सह किड्स वर्ल्ड प्ले स्कूल के डायरेक्टर रूपेश कुमार एवं ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर कुंदन कुमार के सहयोग से दो युनिट ओ पॉजिटिव रक्त देकर परिजनों की मदद की. जिसके बदले में प्रांगण रंगमंच के द्वारा एक यूनिट रक्त ब्लड बैंक को उपलब्ध करवाया गया।और पत्रकार से बातचीत में प्रांगण रंग मंच के सदस्य विक्की विनायक ने बताया कि रक्तदान का सिलसिला चलता रहेगा हमारी सभी सदस्य टीम हर पल सदैव दिलो जान रहते हैं आपकी सेवा में। वही विक्की विनायक एक बार दोहराते हुए कहा रक्तदान करके देखिए बहुत अच्छा लगता है । इस मौके पर उपस्थित मंडल मसीहा विकास यादव, पंचायत समिति प्रतिनिधि विभीषण यादव आदि मौजूद थे।