Home मधेपुरा बेरोजगारी और महंगाई में बेतहाशा वृद्धि से लोगों का जीना हुआ मुहाल : युवा राजद मधेपुरा।

बेरोजगारी और महंगाई में बेतहाशा वृद्धि से लोगों का जीना हुआ मुहाल : युवा राजद मधेपुरा।

4 second read
Comments Off on बेरोजगारी और महंगाई में बेतहाशा वृद्धि से लोगों का जीना हुआ मुहाल : युवा राजद मधेपुरा।
0
315

बेरोजगारी और महंगाई में बेतहाशा वृद्धि से लोगों का जीना हुआ मुहाल : युवा राजद मधेपुरा।

 

मधेपुरा से विकास कुमार की रिपोर्ट

 

मधेपुरा :- प्रदेश युवा राजद बिहार के राज्य व्यापी आह्वान पर सोमवार यानी 15 मार्च 2021 को जिला मुख्यालय मधेपुरा कला भवन परिसर में एक दिवसीय धरना संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष अनिता कुमारी ने कहा कि बेरोजगारी, कमरतोड़ महंगाई, चौपट कानून एवं स्वास्थ्य व्यवस्था,बदहाल शिक्षा, व्याप्त भ्रष्टाचार, संविदाकर्मी एवं शिक्षक अभ्यर्थियों की नियुक्ति जैसे जन सरोकार से जुड़े मुद्दों को लेकर जिला युवा राष्ट्रीय जनता दल मधेपुरा ने आज एक दिवसीय धरना दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार के वादे के अनुसार 19 लाख बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलाने एवं व्यवस्था परिवर्तन होने तक यह आंदोलन चरणबद्ध रूप से चलता रहेगा।

 

 

जयकांत यादव जिला अध्यक्ष राजद ने कहा कि बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में सरकार को आईना दिखाने के लिए आज भारी संख्या में छात्र, नौजवान, मजदूर और महिलाएं इस धरना में शामिल हुए हैं इसीलिए कुंभकरणी नींद त्याग कर सरकार अपनी वादा पूरा करे। लंबित नियुक्ति प्रक्रिया को जल्द से जल्द शुरू किया जाए और खाली पदों को भरा जाए। सरकार यदि इन मांगों को पूरी नहीं करेगी तो आंदोलन और तेज होगा।

 

डबल इंजन सरकार की आमलोगों के प्रति संवेदनहीनता जगजाहिर हो चुकी है।यह धरना सरकार की जनविरोधी नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का माध्यम बनेगा और सरकार के मंसूबे को बेनकाब कर हिसाब चुकता करेगा।
सरकार के षड्यंत्रकारी नीति से लोगों में आक्रोश व्याप्त है।हर जगह लोग भुखमरी के शिकार हो रहे हैं। आगामी चुनाव में यह जन आक्रोश फुटेगी और निकम्मी सरकार रसातल में जाएगी।

 

मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष अरूण कुमार यादव,अजय कुमार सिंहेश्वर प्रखंड अध्यक्ष, सुरेश कुमार यादव मधेपुरा प्रखंड अध्यक्ष, विकास कुमार मंडल घैलाढ प्रखंड अध्यक्ष, प्रकाश कुमार पिंटू, जिला अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ, अमेश कुमार यादव प्रदेश महासचिव, मो० मुन्ना दर्जी प्रदेश महासचिव, संजय कुमार भारती, पप्पू कुमार यादव,जय प्रकाश राय, नारायण कुमार बबलू, मो० आलम प्रदेश सचिव,चन्द्र किशोर राम,मनिष कुमार,निशांत यादव जिला अध्यक्ष एनएसयूआई , राकेश यादव, जयकांत समिति, नितीश कुमार, नेपोलियन यादव,ऋषिकेश विवेक नगर प्रधान महासचिव,विमल विद्रोही,विश्वनाथ जी, विनोद पाटिल, हरिश्चंद्र राम,विनीत, विरेंद्र आजाद लोजद,अरूण छात्र नेता, किशोर, अभिलाष यदुवंशी, राकेश रौशन,मो० असजय अली, स्वाति देवी वार्ड सदस्या, अर्जून यादव, दीपक कुमार दिनकर आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In मधेपुरा
Comments are closed.

Check Also

1 ओवर में खाए 8 छक्के, 77 रन किए खर्च; इस दिग्गज के नाम है शर्मनाक रिकॉर्ड

1 ओवर में खाए 8 छक्के, 77 रन किए खर्च; इस दिग्गज के नाम है शर्मनाक रिकॉर्ड Most Expensive …