
नदी में नहाने के क्रम में डूबा जाप का प्रखंड प्रवक्ता मन
मधेपुरा उदाकिशुनगंज से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है की सोनबरसा प्रखंड क्षेत्र के बसनहीं थाना अंतर्गत बड़गांव में मंगलवार की दोपहर स्नान करने के दौरान नदी के गहरे पानी में युवक डूब गया! मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज निवासी स्वर्गीय पिंकू मिश्रा के 22 वर्षीय पुत्र मनखुश कुमार मिश्र 2 दिन पहले अपने ननिहाल बड़गांव आया था! बड़गांव निवासी बाबू झा मनखुश मिश्र के नाना हैं! मंगलवार की दोपहर गांव स्थित साईंफन पुल के समीप नदी में कुछ गांव के ही युवकों के साथ स्नान करने गया! इसी दौरान पैर फिसल कर गहरे पानी में चला गया ! युवक मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज प्रखंड में जन अधिकार पार्टी में प्रवक्ता पद पर पार्टी के लिए कार्य करते थे! युवक की तलाश स्थानीय ग्रामीणों के प्रयास से किया जा रहा था! इस घटना से युवक के ननिहाल सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है!