
गम्हरिया प्रखंड जदयू अध्यक्ष अशोक कुमार यादव की हत्या को 72 घंटे से अधिक समय गुजर गया है किंतु अभी तक पुलिस अंधेरे में तीर चला रही है! आलम यह है कि अनुसंधान के नाम पर पुलिस कई युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ तो कर रहे हैं किंतु अभी तक ना तो हत्या के कारण की सही जानकारी मिली है और ना ही असली हत्यारों का सुराग लगा! अगर पुलिस जल्द यादव की हत्यारों को नहीं पकड़ती है महिलाएं अपनी सिंदूर और मां अपनी गोद की रक्षा के लिए सड़क पर उतारकर प्रशासन एवं शासन के खिलाफ उग्र आंदोलन करेगी! उक्त बातें जारी विज्ञप्ति में महिला मधेपुरा राजद के जिला प्रधान महासचिव कला कुमारी ने कही! उन्होंने कहा कि जिले में अपराधी नेता को निशान बना रहे हैं नेता चाहे किसी भी दल से हो उसकी हत्या इस बात की सबूत है कि जिले में कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं है! उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से मांग की है कि मृतक सत्ताधारी दल के अध्यक्ष के परिजनों को 50 लाख रुपया का मुआवजा तथा परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए! अगर सरकार ऐसी नहीं करती है तो उसको अपना अंजाम भुगतना होगा