
विद्या बिहार पब्लिक स्कूल के प्रांगण मे जन आधिकार छात्र परिषद का बैठक आयोजित किया गया।जिसमें जिला अध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू के अध्यक्षता मे घैलाढ़ प्रखंड कमिटी गठन सदयस्ता अभियान चलाया गया।जिसमें संजीत कुमार को प्रखंड अध्यक्ष,राहुल कुमार को प्रखंड उपाध्यक्ष,रवि कुमार रमन को महासचिव,शशि कुमार और रंजीत कुमार को सचिव,चन्दन कुमार को कोषाध्यक्ष,सतीश कुमार को घैलाढ़ पंचायत अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
नव नियुक्त सभी पदाधिकारियों ने एक स्वर में राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव और जिला अध्यक्ष प्रति आभार जताते हुए कहा कि हमलोगो के नेता आदरणीय पप्पू यादव के सेवा,मदद और न्याय के भाव को आगे बढ़ाते हुए आम जनमानस के बीच जायेंगें।और पार्टी के विचारधारा को मजबूत करेंगें।इस दौरान सैकरो छात्रो ने सदयस्ता ग्रहण की।
मौके पर जाप प्रखंड अध्यक्ष बिल्टू यादव और युवा अध्यक्ष अभय कुमार मुन्ना ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों बधाई देते हुए कहा कि नए साथियो को पदभार मिलने से पार्टी और छात्र विंग मजबूती मिलेगी।मौके पर विवि अध्यक्ष अमन कुमार रितेश,युवा नगर अध्यक्ष युवा रंजन,छात्र नगर अध्यक्ष सामन्त यादव,विवि सेंट्रल कौन्सिल मेम्बर राजू कुमार मन्नु,सदस्यता ग्रहण करने वाले मे बलराम कुमार,धर्मवीर,सुमन,अमित,राहुल,अमरजीत,जयराम,राकेश,मनीष,लक्ष्मण,गौतम,रवि,किशोर,विशाल,गुलशन,अखिलेश,भवेश,दीपक,सुशील,सुमन,पप्पू,सुभाष,कुन्दन आदि दर्जनो शामिल हुए।